Wednesday, May 24, 2023
HomeHealth TipsHow to Clean Lungs From Cigarette

How to Clean Lungs From Cigarette

फेफड़ों का कार्य

फेफड़े हमारे शरीर की श्वसन प्रणाली (Sesperatory System) का मुख्य हिस्सा है । जिसका काम है -ऑक्सीजन को साँस के द्वारा अंदर खींचना और फिर कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में बाहर निकालना । फेफड़े ही हैं जो हमारे ऑक्सिजनेटेड ब्लड को पूरी तरह बॉडी में पहुंचाते हैं । जिसकी वजह से हमारा शरीर पूरी तरह से काम कर पाता है । How to Clean Lungs From Cigarette   – 

fefdo ki safai kaise karen

धूम्रपान से नुकसान

जो भी भी व्यक्ति धूम्रपान करता है । उसके लिए यह समझना जरूरी है कि धूम्रपान का एक कश भी अंदर जाता है। उसमें लगभग 7000 केमिकल होते हैं । जिसमें से 70 केमिकल इतने ज्यादा हानिकारक होते हैं । जो फेफड़ों की कोशिकाओं को बुरी तरह क्षति पहुंचाते हैं । धूम्रपान करने वालों को फेफड़े का कैंसर होने का 15 से 20 गुना ज्यादा खतरा होता है ।

how to clean lungs from cigarette


तंबाकू में कार्बन मोनोऑक्साइड होता है जो की बहुत ही खतरनाक है । धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के शरीर में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बहुत बढ़ जाती है । धूम्रपान से तंबाकू के खतरनाक केमिकल व्यक्ति के खून में जाकर मिल जाते हैं । और वही खून फिर सारे शरीर में बहता रहता है । इससे फेफड़े तो खराब होते ही हैं साथ-साथ हृदय (Heart), गुर्दे(Kidney), त्वचा, नाखून और बाल प्रभावित होते हैं । इसके अलावा धूम्रपान के कारण कभी भी हृदय गति (Heart Beat) और रक्तचाप (Blood Pressure) सामान्य नहीं हो पाता ।

How to Clean Lungs From Cigarette

 

धूम्रपान क्यों छोड़ें

धूम्रपान एक लत हैक्योंकि निकोटीन दिमाग में सिर्फ 10 सेकंड में पहुंच जाता है । और डोपामिन नाम का केमिकल छोड़ता है । जिसकी वजह से धूम्रपान करने वाला व्यक्ति आराम और सुकून जैसा महसूस करता है । 

लेकिन समस्या यह है कि इससे व्यक्ति के दिमाग की निकोटीन को सहने की शक्ति बढ़ जाती है । उसके लिए दिमाग वही सुकून और वही आराम बार-बार चाहता है । और ज्यादा निकोटीन की मांग करता है । इसकी वजह से वह व्यक्ति एक से दो और दो से 10 सिगरेट पर पहुंच जाता है धूम्रपान करने वाले को पता भी नहीं चलता । और इसका आदी हो जाता है ।

धूम्रपान को पूरी तरह से छोड़ना भी संभव है । लेकिन इससे पहले हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपने फेफड़ो को साफ (Detox)करें । उसके लिए आगे दिए गए पेय (Drink) का प्रयोग करें । जो बड़ी आसानी से फेफड़ों की सफाई करेंगे । How to Clean Lungs From Cigarette   –  fefdo ki safai kaise karen

1. पहला ड्रिंक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए – नींबू, अदरक, पुदीना और करेला ।

यह पेय (Drink)बनाने के लिए 1 लीटर पानी में नींबू के दो टुकड़े डालें । थोड़ी पुदीने की पत्तियां और कद्दूकस किया हुआ लगभग 2 इंच का अदरक का टुकड़ा डालें । इसके बाद एक करेले के बीज निकालकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर ले और उसको भी पानी में डाल दे । इस पानी को फ्रिज में 5 से 6 घंटे के लिए रख दें ।

अदरक शरीर की श्वसन नली (Resperatory Track) से विषाक्त पदार्थों (Toxins) को हटाता है । और जमीन हुए बलगम का को बाहर निकालता है । करेला श्वसन प्रणाली (Resperatory System) को मजबूत बनाता है । करेले में कैंसर को रोकने की क्षमता (Cancer Preventing Properties) होती है । जो शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है । How to Clean Lungs From Cigarette   –  fefdo ki safai kaise karen

इस ड्रिंक को दिन में दो बार पिए । एक गिलास सुबह खाली पेट और एक रात रात को सोने से पहले । लगातार तीन दिन तक इस ड्रिंक को पिए । इससे धूम्रपान से ख़राब हुए फेफड़े साफ हो जाएंगे । यह प्रक्रिया 1 महीने में एक बार अवश्य दोहराएं ।

दूसरा ड्रिंक

यह ड्रिंक बनाने के लिए आपको चाहिए – प्याज, हल्दी, अदरक और शहद ।

एक गिलास पानी ले । उसमें आधा कटी हुई प्याज डालें । दो इंच कटा या कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें । आधा चम्मच हल्दी डालें । इस पानी को 8 से 10 मिनट तक उबालें । अब इस पानी को अच्छी तरह से छान लें । ठंडा होने पर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं ।

प्यार में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो फेफड़ों को सुरक्षित करते हैं । इसके अलावा प्याज श्वसन प्रक्रिया को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । सभी जानते हैं कि हल्दी में कितने चिकित्सकीय गुण (Medical Properties ) होती है । हल्दी में मौजूद Curcumin फेफड़ों की सूजन को कम करने में बहुत असरदार होता है ।

इस ड्रिंक को भी लगातार तीन दिन तक दिन में दो बार पिए । हर महीने इस प्रक्रिया को अवश्य दोहराएं ।

धूम्रपान छोड़ें – How to Clean Lungs From Cigarette   –  fefdo ki safai kaise karen

अगर आप चाहते हैं कि आप के फेफड़े स्वस्थ बने रहें तो आपको आज की धूम्रपान छोड़ देना चाहिए ।


धूम्रपान छोड़ने के तुरंत बाद से आपके फेफड़े ठीक होना शुरू हो जाते हैं ।


20 मिनट बाद आपकी हृदय गति सामान्य हो जाती है ।


12 घंटे बाद आपके शरीर में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा कम हो जाती है ।


2 हफ्ते बाद फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ जाती है और सांस लेने में आसानी होती है ।


4 हफ्ते में आप शरीर में नई स्फूर्ति और ताजगी महसूस करेंगे ।


धूम्रपान छोड़ें । जीवन जियें । जीवन अनमोल है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments